*समस्तीपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में किया गया एफएलएन किट वितरण*
समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कुपोषण एवं कुपोषण से बचाव के उपाय पर विस्तृत जानकारी नोडल शिक्षिका कंचन कुमारी एवं बीवी शकीला रहमान के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुपोषण से ग्रसित बच्चे सुस्त हो जाते हैं और उनकी रुचि अध्ययन की प्रति कम जाती है । इसलिए कुपोषण से बचने के उपाय पर ध्यान देना आवश्यक है । इसके लिए सरकार की ओर से पी एम पोषण योजना देश भर में संचालित किया गया है । उन्होंने कहा कि भोजन में साग,सब्जी,फल का सेवन करने, धूप से विटामिन डी प्राप्त करने और भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करके लेने से कुपोषण से बचा जा सकता है । इस अवसर पर सोफिया,रानी, इसरत, सुनीता आदि ने सुमधुर गीत गाकर वातावरण को आनंदमयी बनाया । कार्यक्रम का संचालन छात्र अंजनी कुमारी ने किया । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद,शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए एफएलएन किट वर्ग एक, दो और तीन के छात्र – छात्राओं के बीच बैग, वॉटर बॉटल एवं कीट उपलब्ध कराया गया । बैग प्राप्त करने से छात्राओं में काफी उल्लास देखा गया। मौके पर शिक्षक विमल कुमार साह, शत्रुघन कुमार, रेणु कुमारी, किरण कुमारी, अंकिता कुमारी, मधुलिका कुमारी, इंदिरा कुमारी, बीबी शकीला रहमान, कैलाश राम, शिव शंकर प्रसाद, विनय सिंह, सत्यम कुमार,अर्चना कुमारी, मो.सद्दाम, अनंत कुमार यादव आदि ने सहयोग किया ।
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)