*समस्तीपुर में बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक का मंचन : सुरेन्द्र*
समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखण्डों में बाल विवाह रोक थाम हेतु सात दिवसीय कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर के द्वारा जिला के प्रखण्डों के विभिन्न गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक मंचन कर लोगों को समझाया जा रहा है कि आप अभिभावक एवं समाजसेवी बाल विवाह एवं बाल श्रम को रोकथाम के लिए आगे आयें तथा समाज में बढ़ रही बालविवाह के कुरितियों को खत्म करने का संकल्प लें तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर के सचिव सुरेन्द्र कुमार बताते हैं कि बाल विवाह एवं बाल श्रम हमारे समाज के लिए अभिशाप है, इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना होगा तभी हम आप इस बाल विवाह व बाल श्रम जैसे कुरितियों से निजात पा सकते हैं । सुरेन्द्र कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला भर में बाल विवाह एवं बाल श्रम रोक थाम को लेकर नुक्कड़ नाटक मंचन के टीम को प्रत्येक गाँव के हर मोहल्ले में नाटक मंचन करवाने में सहयोग करते हुए मोहल्ला के लोगों को जागरूक करें ।