पी न्यूज खबर का असर थाने के बदले ससुराल में रखे अपराधी के मामले में सीएम ने लिया संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पीपरा में अमरजीत मुखिया को चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपित सजन मुखिया को थाने के हाजत में नही रखकर सजन मुखिया को सालेपुर ससुराल में रखे जाने पर पी न्यूज पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशन किए जाने पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कारवाई किए जाने का निर्देश बिहार के पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी को दिए है।

Author: pnews
Post Views: 550