जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर पिछले दिनों एक दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे l उनका ईलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है l कल देर शाम स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विशनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा उनका कुशल-क्षेम जाना l विधायक ने कहा कि जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर एक ऊर्जावान व निष्ठावान राजद नेता है l वे बेहद विन्रम , सामाजिक सद्भाव के धनी इंसान है l हम उनके अच्छे स्वास्थ्य व कुशलता की कामना करते है l मौके पर उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा , समाजसेवी मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , ईo राजेश कुमार राय, जयलाल राय, जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , मनोज कुमार राय, मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , मौजेलाल सिह, रामयतन राय, डाo रामपुकार कुशवाहा , राकेश मिश्रा , नीलू शर्मा आदि मौजूद थे l
