पीके का सम्राट चौधरी पर हमला
*पटना:* जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा में नए-नए नेता बने हैं सम्राट चौधरी। सम्राट चौधरी कौन हैं? शकुनी चौधरी के लड़के। जब कांग्रेस का दौर था तब शकुनी चौधरी विधायक और मंत्री थे। जब लालू जी का दौर आया तो जनता ने कांग्रेस को तो हरा दिया लेकिन जिसको जिताया वही शकुनी चौधरी RJD में विधायक मंत्री बन गए। इसके बाद जब लालू जी का दौर खत्म हुआ और नीतीश जी का दौर आया तो उसमें भी शकुनी चौधरी विधायक और मंत्री बन गए। अब जब भाजपा का दौर दिख रहा है, तब इसमें इन्हें कोई कुशवाहा नेता नहीं मिला। भाजपा को भी शकुनी चौधरी का लड़का ही मिला। बिहार में दल बदलता गया जनता को लगा कि हम कांग्रेस को हटा कर RJD को लेकर आ गए लेकिन आदमी-परिवार वही बना रहा। बिहार में इसलिए परिवर्तन होकर भी नहीं होता है क्योंकि वही परिवार वही चेहरा कुंडली मार कर बैठा हुआ रहता है।
P News पर खबर देखने के लिए यूट्यूब पर @pnews2.0पर सब्सक्राइब कर देख सकते है
वेवसाइट पर देखने के लिए www.pnews.co.in
खबर भेजने और जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर9973956223 पर संपर्क कर सकते है
