कमर में पिस्टल लेकर नाचने का वीडियो सिंघिया क्षेत्र में वायरल हो रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक युवक को कमर में पिस्टल लेकर नाचने का वीडियो वायरल हो रहा है हलांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि पी न्यूज़ नहीं कर रहा है। इस मामले का जाँच स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को करनी चाहिए। हकीकत में असलियत की जानकारी लेकर अनुसासनिक कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे इस प्रकार वायरल किये जाने पर अंकुश लग सके।एक सप्ताह पूर्व से यह वीडियो वायरल हो रहा लेकिन सिंघिया के नए थाना अध्यक्ष इस मामले में शिथिलता बरत रहे है
Author: pnews
Post Views: 1,121