प्रखंड प्रमुख का कुर्सी गिरा देखिए पी न्यूज पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख का कुर्सी गिर गया है बताते चले के प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ ,जिसमें प्रमुख सहित चार पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थिति थे , अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 28पंचायत समिति सदस्य में 24 लोगो ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध मतदान किया है इस संदर्भ में रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान करवाया गया जिसमें निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सहित चार पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहे । वहीं विरोध में 24 मत पड़े। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किसन मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार भी मौजूद थे पंचायत समिती सदस्यों ने प्रमुख विश्वनाथ तांती पर लापरवाही बरतने, मासिक समीक्षा बैठक बुलाने में असफल रहने, पंचायत समिति सदस्यों द्वारा मांगी गयी सूचनाएं उपलब्ध कराने में सहयोग नहीं करने, बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कराने व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण का अभाव रहने का आरोप लगाया था.
