रोसरा में मैट्रिक परीक्षा के 5वे दिन भी दूसरी परीक्षार्थी बेहोश हो गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में आज 5वे दिन में बीएड कॉलेज केंद्र पर दूसरी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर बेहोश हो गई थी उक्त परीक्षार्थी छात्रा का पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के सिबैया ग्राम के हीरा साहू के पुत्री कंचन कुमारी के रूप में किया गया है।मेडिकल टीम उक्त सेंटर पर पहुंचकर बेहोश छात्रा का इलाज किया है वही परिजन का कहना है की डर से बेहोश हो गई थी तथा परीक्षा केंद्र के सुप्रीटेंडेंट का कहना है की छात्रा को ठंड लग गया था।
Author: pnews
Post Views: 420