Search
Close this search box.

गरीबी की मार ने लडका को बना दिया लड़की ,सपना था शिक्षक बनना और बन गया डांसर

गरीबी की मार ने लडका को बना दिया लड़की ,सपना था शिक्षक बनना और बन गया डांसर

 

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के एक गांव का अजूबा कहानी हम आप लोगो को पी न्यूज पर दिखा रहे है की गरीबी के कारण एक पुरुष को मजबूर में लडकी बनना पड़ गया है यह पुरुष अजय कुमार सहनी है जो लड़का से लडकी बनकर नाम बदलकर प्रिया सहनी बन गया है इन्होंने ने बताया की सपना था शिक्षक बनने का मगर गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दिया और लड़की बनकर स्टेज सो डांस करके अपना और अपने माता पिता का भरण पोषण किया करता हूं 4वर्ष से स्टेज सो दरभंगा सहरसा और समस्तीपुर जिले के कई गांव में कर चुका है लोन लेकर टाटी फूस का घर बनाया है । न ही शिवेश मिश्रा अपने कार्यक्रम में जगह दे रहे हैं और न ही मल्लाह जाति के नेता सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ही मदद कर रहे जिसका ननिहाल सिंघिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा ग्राम है ।जबकि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पूर्व मंत्री जो अपने आप को मल्लाह जाति के इकलौता नेता मानते है ।फिर अपने जाति के गरीब को आर्थिक मदद करने में नजर अंदाज कर रहे हैं जबकि प्रिया सहनी का कई वीडियो वायरल हो चुका है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment