कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत
कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच2 स्थित देवकली के पास सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम 7 लोगों की मौके पर हीमौत हो गई. घटना के बाद NH2 पर लंबा जाम लग गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया. जहां सामने से आ रही कंटेनर में टकरा गया. जिससे बाइक चालक सहित स्कॉर्पियो सवार मिलाकर कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एनएच2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में स्थिति को संभाला. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़घटनास्थल पर जुट गई. ये दुर्घटना इतना बड़ा था कि इसमें स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
