हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर ग्रामीण तथा श्रद्धालुओं की बैठक रखी गई। जिसमें महोत्सव की तैयारी पर पर चर्चा किया गया। सर्वेश्वर धाम संस्थान की तरफ से राम किशोर राय ने महोत्सव की रूप रेखा के बारे में ग्रामीणों को बताया। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम कलश यात्रा से महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसके बाद कलश यात्रा का गांव भ्रमण होने के बाद मंदिर पर स्थित यज्ञ मंडप पर लघु रुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक परंपरा से लघु रुद्र यज्ञ आयोजित होगी। सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर चार दिवसीय मैथिली सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मिथिला के कलाकारों का आगमन होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की झांकियां, लोक नृत्य, भक्ति संगीत, धार्मिक गीत, मीना बाजार, झुला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणों से इस महोत्सव में तन मन धन से लगकर सफल बनाने की अपील की। तैयारी के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा लोगों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ज्ञात हो कि विवाद 4 वर्षों से शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाई जाती है,जिसकी चर्चा दूर-दूर तक पहुंच चुकी है और बड़े संख्या में श्रद्धालु भक्त इस अवसर पर मंदिर में जलाभिषेक करने तथा महोत्सव देखने दूर-दूर से आते हैं। हम सभी ग्राम वासियों का यह कर्तव्य होना चाहिए की महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से हो तथा बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। मौके पर राम किशोर राय, नरेन्द्र झा, राज कुमार लाल, मुरारी झा, अरूण मिश्रा, राकेश झा, बिदूर जी झा, सन्नी झा,प्रमोद कुमार साहू, पालन झा, नीरज चौधरी, अंकित झा, शिवनाथ झा, घनश्याम झा, गौतम राय, टुन टुन राय, अनिल राय सहित ग्रामीण तथा भक्त मौजुद थे
