सिंघिया थाने के हाजत से अपराधी फरार हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना के हाजत से एक अपराधी को फरार होने की सूचना मिल रही है।उक्त अपराधी सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत के सिबैया ग्राम के मोहन सिंह था जिसपर पूर्व से लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामला दर्ज है।बताते चले की मोहन सिंह के चाची ने सिंघिया थाने में 18फरवरी को ही शिकायत किया था जिसपर सिंघिया पुलिस ने कल 24फरवरी को रात्री में गिरफ्तार किया जो आज सुबह में ही थाने के हाजत से फरार हो गया।स्थानीय लोगो एवम पीड़ित परिवार ने थाना अध्यक्ष की लापरवाही बता रहे है
Author: pnews
Post Views: 1,108