सिंघिया में सड़क निर्माण में लूट खसूट किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित सोनमनी ग्राम स्थित श्मशान घाट से सोनसा जाने वाली सड़क मार्ग में सड़क निर्माण किया गया जिसमे मिट्टीकरण में 3फिट के बदले आधा फीट ही मिटी डालकर घटिया ईंट लगा कर ईंटकरण किया गया है आश्चर्य की बात यह है की कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है की किस मद से उक्त सड़क का निर्माण किया गया है ।लोगो ने बताया की संवेदक को दबंग रहने के कारण कोई व्यक्ति खुलकर शिकायत नही कर रहा है फिर भी लोग दबी हुई जुबान से बोल रहा की इस सड़क को स्टीमेट के अनुसार गुणवतापूर्ण कार्य किया जाय ।

Author: pnews
Post Views: 300