भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमिटी रोसड़ा की बैठक महादेव मठ राजा सलेश स्थान में किया गया
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमिटी रोसड़ा की बैठक महादेव मठ राजा सलेश स्थान में कामरेड पूर्व वार्ड पार्षद टुनटुन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में नगर सचिव कांमरेड लक्ष्मण पासवान ने कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया बैठक में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना की लंबित राशि की भुगतान नहीं होने, शहरी क्षेत्र में अधूरी नल जल योजना को पूरा करने बन्द पड़े स्ट्रीट लाइट चालू करने, साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने, वासविहिन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने तथा राशन कार्ड से वंचित परिवारों को कार्ड देने इत्यादि जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर आगामी दिनों में आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया पार्टी के वरिष्ठ साथी कामरेड अमरनाथ भारतीय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीब मजदूर के मिले अधिकार में कटौती के खिलाफ मजदूरों के बीच बैठकर एकजुट कर आगामी दिनों में वर्तमान बीजेपी मोदी सरकार को गददी से हटाने को लेकर एकजुट होने का आवाहन किया मौके पर रामचंद्र यादव ने पार्टी साथी को संबोधित करते हुए दिसंबर माह में सभी साथी का नवीकरण सत प्रतिशत पूरा कर साथ ही अधिक से अधिक नए साथियों की भर्ती पर विशेष जोर दिया बैठक में रुमल यादव सुबधी देवी सुमित्रा देवी मनोज कुमार रेखा देवी नीलम देवी सरोजनी देवी रिंकू देवी मिला देवी अमृता भारती सुदामा देवी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिए।
