लगमा के CSP संचालक सह मुखिया प्रतिनिधि को डिक्की से 3.45लाख चोरी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के निवासी सी एस पी संचालक सह मुखिया के प्रतिनिधि गोपाल सिंह के मोटरसाइकिल के डिक्की से 3लाख45हजार रुपिया चोरी हो गया है इस संदर्भ में गोपाल सिंह ने बताया की अन्य दिन के भांति आज भी रोसरा एसबीआई गया तथा 3लाख 45हजार रुपिया झोला में लेकर अपने बाइक के डिक्की में रखकर जब घर चला तो चक्का पेंचर देखा जब अनुमंडल जाने वाली सड़क मार्ग में बम बम होटल के समीप एक साइकल ठीक करने वाले दुकानदार के पास गाड़ी खड़ा कर पेंचर बनावा रहा था उसी दरमियान मोबाइल पर फोन से बाते करने लगा की किसी ने मेरे बाइक के डिक्की से झोला में रखा रुपिया चोरी कर लिया है जिसकी लिखित शिकायत रोसड़ा थाने में कर दिया हूं।बताते चले की लगभग दो वर्ष पूर्व में सिंघिया प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप में भी इनके डिक्की तोड़कर अज्ञात चोर ने सात लाख रुपिया चोरी कर लिया था।
