*कुशेश्वरस्थान के एसएच 56 से दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए गोलमाडीह व गोलमा के बीच कमला नदी के फोरि में पुल बनाया जाय*
मीडिया प्रभारी सुमित कुमार प्रेस रिलीज जारी करते हुए का समाजसेवी त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान पहुंचे।
वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा हमारा जन्मभूमि है। हमेशा अपने कुशेश्वरस्थान के बिंदुओं पर लगातार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक समस्याओं को रखने का काम करते हैं। इसी कड़ी में पूर्वी क्षेत्र के तिलकेश्वर पंचायत अंतर्गत गोलमा गांव में एस एच 56 से संबंधित समस्याओं को देखें स्थानीय लोगों के द्वारा जो समस्याएं बताई गई और जो वर्तमान स्थिति देखें यह अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील है जिस पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ध्यान आकर्षित करना अनिवार्य है। हम पत्रकार बंधुओ के माध्यम से आम जनमानसों के माध्यम से और जल्द पत्रों के माध्यम से माननीय विधायक महोदय व दरभंगा जिला अधिकारी महोदय से अनुरोध करना चाहते हैं। उपरोक्त स्थान पर जन समस्याओं को निदान हेतु पुल निर्माण कार्य करवाना सुनिश्चित करने का कृपा प्रदान किया जाए यह गोलमा और गोलमाडीह के बीच लगभग 200 मी का पुल सहित अप्रोच बन जाता है तो गोलमा व गोलमा डीह व
बुढ़िया सुकराती फुलवरिया
धनोजा सुखासन धर्मपुर आदर्श नगर लक्ष्मीनिया नया टोला शहीद गांव के लगभग 10000 से अधिक का आबादी को सीधे एस एच 56 से संपर्क में जुड़ जाएंगे दोनो क्षेत्र के छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने व अन्य कार्य के लिए प्रखण्ड से जिला मुख्यालय तक आने जाने का शुलभ मार्ग निर्धारित होगा
वही विकास कुमार ने कहा यह पुल की समस्याओं को लेकर विगत सालों से हम सभी युवाओं संघर्ष और मेहनत कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों को गोलमा गांव याद नहीं आ रहा है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों बड़े-बड़े वायदे और धोखे देकर चले गए। इस बार धोखे में नहीं जाएंगे अपने हक व अधिकार की आवाज को बुलंद करेगे। विजय कुमार ने कहा एस एच 56 जनताओ के लिए बनाया गया है। लेकिन जनताओं एस एच 56 का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ऐसे सड़क बनने या नहीं बनने से कोई क्षेत्र में तरक्की व जन समस्या का निदान नहीं हो गया है।जब इतने बड़े सड़क निर्माण हुआ है तो सभी गांव को जोड़कर अहम ओर महत्वपूर्ण है स्थानीय मिथिलेश कुमार ने कहा कई बार आंदोलन प्रदर्शन के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री व विधायक मंत्री व सांसद जी को कह चुके हैं उसके बावजूद भी यह पुल निर्माण कार्य से संबंधित अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे आम जनमानसों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोई स्थानीय महिलाओं का कहना था इस गुला और गोलमाडी के बीच में पुल अति आवश्यक है कई बार बच्चे लोग डूब गए हैं इलाज कराने के लिए ले जाते हैं सही समय से पहुंच नहीं पाते हैं कई महिलाओं को नाव पर ही डिलीवरी हो गया है।
विकास कुमार विजय कुमार मिथिलेश कुमार सुंदर कुमार मुरारी पासवान चंद कुमार जय भारत कुमार राजा कुमार रोहित कुमार रामानंद कुमार श्यामल कुमार रामबाबू कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय युवकों और बुजुर्गों उपस्थित थे