Search
Close this search box.

धरती से निकले शिवजी के मूर्ति का पूजा अर्चना होता है गदुआ में

धरती से निकले शिवजी के मूर्ति का पूजा अर्चना होता है गदुआ में

तो आइए हम अपलोगो को पी न्यूज पर भगवान भोलेनाथ का अजूबा मूर्ति को दिखा रहे है जहा पर धरती के नीचे निकले भोलेनाथ का दिव्य मूर्ति का पूजा अर्चना किया जा रहा है यह कोई काल्पनिक कहानी नही है बल्कि हकीकत बात है जो हम नही यहां के जनता , मंदिर के पुजारी बता रहे है तो ले चलते है उस जगह जहां के बारे बोल रहे यह जगह बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भाररिया पंचायत स्थित एक छोटा सा गांव गादुआ है जहां पर पोखर है उसी महार पर शिव मंदिर है।जिसके बारे में यहां के ग्रामीण चंद्र शेखर सिंह उर्फ वकील सिंह मंदिर के पुजारी भीम कुमार गिरी ने बताया की इस जगह मिट्टी का खुदाई करने से दिव्य मूर्ति निकलता है जो श्रद्धालु लोग सच्चे मन से पूजा कर मनते मांगते है उसकी इच्छा मनोकामना पूरी हो जाती है बड़े दूर दूराज से श्रद्धालु लोग महा शिवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते है ।ग्रामीणों के सहयोग से मेला का आयोजन भी किया जाता है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment