सिंघिया में जाम में फसा SDM,SDPO की गाड़ी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत में बूथ की जांच करने पहुंचे रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी तो बछुलिया से अकोना जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में उनलोगों का गाड़ी सामने से स्कूल बस आने पर जाम में फस गया ।जाम में फस जाने का मुख्य कारण यह था की यहां के लोगो के द्वारा सड़क के दोनो किनारे अतिक्रमण कर लिया गया था तथा ट्रेक्टर को मुख्य सड़क पर किनारे के बदले सड़क के आधे भाग पर खरा कर अतिक्रमण किए जाने के कारण जाम लग गया तथा वरीय पदाधिकारियों का गाड़ी जाम में फस गया था।मौके पर सिंघिया के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर का भी गाड़ी फस गया था

Author: pnews
Post Views: 229