राज्य स्किम अंतर्गत पशु बांझपन शिविर का किया गया आयोजन
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
बिथान प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सलहा चंदन के ग्राम फुहिया में मनरेगा भवन के प्रांगण में पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय बिथान के डॉक्टर किशोर कुमार झा एवम् हेमन्त कुमार ने बताया कि पशु एवम् मत्स्य संसाधन विभाग पटना के दिशा निर्देश में पशु बांझपन शिविर लगाया गया है। इस से पहले सखवा पंचायत के धोवोलिया में शिविर लगाया गया था। इस शिविर के माध्यम से उच्च उत्पादन क्षमता वाले संतति की प्राप्ति , पशु पालकों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सकता है। पशु पालकों को आय में वृद्धि होगी, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी, तथा पशु पालकों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। इस शिविर में पशु पालक अपने पशु को लाकर ईलाज करवाया है। इस शिविर के माध्यम से पशु पालकों के बीच मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। मौके से उपस्थित मोहन ठाकुर पशुधन सहायक हसनपुर, डाटा आपरेटर अरविंद कुमार राजेश कुमार मुखिया ग्राम पंचायत राज सलहा चंदन, एवम् राम शंकर यादव , टीका कर्मी पप्पू कुमार बबलू कुमार मुकेश कुमार यादव भूपेन्द्र कुमार मनोज कुमार राजीव कुमार पशु पालक रंजीत मुखिया मकेश्वर राम मिथिलेश यादव भोलिया देवी फूलेन यादव तथा देवकी देवी समेत अन्य किसान रहे मौजूद।