*ट्रेक्टर ऑटो की सीधी टक्कर में एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाई ट्रेक्टर में आग*
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे सवारियों से भरे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी जबरदस्त ठोकर मौके पर एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी । मिली जानकारी के अनुसार विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक – विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत हो गई । वहीं ऑटो सवार एक दर्जन महिला पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है । मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है । जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में जारी है । घटना में पांच जख्मी की स्थिति गंभीर बतायी जाती है ।
