सिंघिया नगर पंचायत में 4बच्चे के मां ने 3बच्चे के बाप से किया प्रेम तो ससुराल वाले ने रखने से किया इंकार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिंघिया नगर पंचायत स्थित खैरपुरा ग्राम के 4बच्चे की मां को अपने पहले पति को छोड़कर 3बच्चे की बाप से प्रेम कर इश्क लड़ाना महंगा पर गया है बताया गया की उक्त महिला को फेसबुक पर दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदाह ग्राम के दीपक पंडित से 4महीना पूर्व प्रेम हुआ तो उक्त महिला के दीवाने हो गया ।तथा आनन फानन में बीती रात्री में खैरपुरा ग्राम के बाल बच्चे दार महिला के नैहर सालेपुर में आ गया जब इस बात की जानकारी अगल बगल के परोसी लोगो को लगा तो वे लोग इस लडका को बंधक बनाकर पंचायत के सरपंच जगदीश चौपाल को सूचना दिया तब सरपंच के द्वारा इस मामले की जानकारी सिंघिया थाने को दिया गया तो सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गया।उधर इस मामले की जानकारी उक्त महिला के ससुराल खैरपुरा में लगने पर उसकी सास और अन्य सदस्य लोग मौके पर पहुंचकर इस महिला को रखने से इंकार किया है। वही यह महिला भी अपने पहले पति के साथ नही रहने और प्रेमी के साथ रहने की बात बताई तो वही उपस्थित प्रेमी ने भी उक्त प्रेमिका महिला को रखने को राजी थे।वही थाना अध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया की पहले से दोनो शादी सुदा और बाल बच्चे वाले हो पहले कोर्ट में तलाक दो उसके बाद शादी करो तब मान्य होगा पहले पत्नी या पति को रहते हुए दूसरा शादी नही कर सकते हो।वही महिला के ससुराल के कुछ लोग पहुंचकर लोन ली गई रुपिया वसूलने के लिए पहुंच गई थी
