सिंघिया में मनरेगा जेई के लापरवाही और संवेदक के मिली भगत से सड़क निर्माण मे लूट खसूट किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित सोनसा से सोनमणी जाने वाली सड़क मार्ग में मनरेगा योजना से मिट्टीकरण और ईंट करण कार्य करने में घोर अनिमित्तता बरती गई है जिसका मुख्य जिमेवार और जबादेही मनरेगा जेई अरुण कुमार का है जबकि उक्त सड़क निर्माण कार्य में स्टीमेट के अनुसार मिट्टीकरण कार्य नही किया गया है 3फिट के बदले आधा फीट ही मिट्टी डालकर घटिया ईंट से खरंजा करन किया गया है जबकि इस मामले की जानकारी मनरेगा जेई अरुण कुमार को दिए जाने के बाबजूद लापरवाही बरती गई है स्थानीय लोगो ने जेई पंचायत रोजगार सेवक एवम् मुखिया के दबंगता के डर भय से खुलकर विरोध नहीं कर रहा है। जबकि इस सड़क मार्ग में सोनसा जाने वाली भाग में विवाद होने के कारण अतिक्रमण है।