पत्रकार की पुत्री ने मैट्रिक बोर्ड में 356प्राप्तांक लाई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर निवासी सह पत्रकार कृष्ण कुमार संजय के छोटी पुत्री काजल कुमारी ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 356प्राप्तांक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की है इन्होंने आगे के बारे में बताई की सिविल सेवा में जाकर लोगो का सेवा करने का हार्दिक इच्छा है इन्होंने अपनी सफलता पर अपने माता पिता बड़े भाई कौशल कुमार विद्यालय के शिक्षक आलोक सर मुकेश सर ,विमलेश सर और अभिषेक सर का मार्ग दर्शन और अपनी मेहनत बताई है साथ ही पत्रकार के भतीजी सपना कुमारी ने भी325अंक लाकर सफलता प्राप्त की है

Author: pnews
Post Views: 856