*रमजान के पाक महीने में टीम हेल्प के तत्वावधान में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन*
समस्तीपुर : रमजान के पाक महीने में सामाजिक संस्था टीम हेल्प के तत्वावधान में मंगलवार को ठाकुर प्रसाद एंड ग्रैंड सन इलेक्ट्रॉनिक मॉल परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया । इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों ने काफी संख्या में शामिल होकर सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा का पैगाम दिया । इस अवसर पर टीम हेल्प के संस्थापक व शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई कमल किशोर ने कहा की रोजेदारों को इफ्तार कराना नेक कार्य है और इससे समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम में इजाफा होता है । उन्होंने कहा की आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द इस देश की संस्कृति है । हम लोग इस देश की संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के पर्व में शामिल होते हैं । इस अवसर पर रोजदारों ने देश की उन्नति के लिए रब से दुआ मांगी । मौके पर महफूजूर रहमान हीरा, जैनुल हक़, शारिक रहमान लवली, तमन्ना खान, एजाज़ हुसैन आजाद, नौशाद खान, आदिल खान, मोहम्मद आसिफ, जावेद उर्फ गुड्डू मस्तान, अली इकबाल, सलामत हुसैन, नाजिर हुसैन, हाफिज इसरार आलम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद नसीम उर्फ दुलारे, महबूब आलम उर्फ लाल बाबू, शमशेर आलम अर्शी, आफताब हमजा जॉनी, गुलाम मोहम्मद समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए । वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम हेल्प के संस्थापक कमल किशोर, रॉबर्ट थामस, ओम प्रकाश, संजीत कुमार बिलायिंती, सरदार मंजीत सिंह, कुंदन गुप्ता, दीपक कुमार, विनोद शर्मा, मुन्ना साह, राजा कुमार, अनुराग उर्फ बिट्टू शर्मा, राजू कुमार, अर्जुन कुमार, लाल बाबू, शुभम गुप्ता, बृजवल गुप्ता, हर्षित कुमार, रूपा मैडम, पूनम मैडम, सोनी मैडम आदि ने अहम भूमिका अदा की ।
