कुंडल2पंचायत में मनरेगा योजना में लूट खसूट देखिए पी न्यूज पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित मुखिया के घर के समीप करेह नदी के भाग में मनरेगा योजना से किया गया सड़क निर्माण कार्य को हम आप लोगो को पी न्यूज पर दिखा रहे है की कैसे मनरेगा योजना में लूट खसूट किया गया है तो देखिए जो सड़क निर्माण किया गया है उसके अगल बगल दोनो साइड में कही से भी मिटी कटाई नही किया गया है फिर यहां पर कहां से मिट्टी लाया गया है।जबकि इस भाग में वर्षा और बाढ़ के समय करेह नदी में पूरे बाढ़ का पानी भर जाता है। जो तटबंध है उसके ऊपर से पानी बहने की स्थिति बनी रहती है तो फिर मनरेगा जेई अरुण कुमार कैसे सड़क निर्माण करवाने का काम किए है । इससे स्पष्ट प्रतीत लग रहा है की मनरेगा जेई और संवेदक के मिली भगत से सरकारी रुपिया का लूट खसूट किया गया है।यदि वरीय अधिकारी उक्त स्थल पर भौतिक सत्यापन करेंगे तो सच्चाई स्पष्ट सामने दिखने लगेगा ।