*समस्तीपुर : ज्ञानदा पुरस्कार प्राप्त करने पर बिथान बीईओ को किया गया सम्मानित*
समस्तीपुर : बिथान प्रखंड संसाधन केन्द्र बिथान के सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर पर ज्ञानदा शिक्षा रत्न पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार मिश्र को संक्षिप्त कार्यक्रम में मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर एवं माला आदि से सम्मानित किया गया।बिथान बीईओ को यह सम्मान बीआरसी स्तर पर विभागीय कार्य का ससमय निष्पादन,निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति आदि कार्यो को लेकर,समुदाय की सहभागिता के लिए जिला स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विगत माह में यह सम्मान प्रदान किया गया था। इसी उपलक्ष्य में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि रंजीत कुमार रमण,बालविजय कुमार,अनिल कुमार प्रभाकर,शिक्षक विकास कुमार गुप्ता राकेश कुमार रजक,अविनाश कुमार,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद एवं लेखापाल विकास प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।