सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सत्ताईसवें नवीन सत्र २०२४-२५ का शुभारंभ श्रीकलशगणेश पूजन, माता सरस्वती, भारत माता एवं ऊं के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन सदीप मंत्रोच्चार, पुष्पार्चन, सामूहिक सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात बतौर यजमान प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल एवं आचार्य रामशंकर झा के पौरोहित्य में वैदिक मंत्र सहित हवन एवं आरती संपन्न किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु टीम भावना से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान विद्यालय परिवार के सदस्यों से किया। बतौर मुख्य अतिथि उच्च विद्यालय छौड़ाही के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गुणात्मक उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहने पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने विद्यालय के विगत सत्र की गतिविधियों की चर्चा की एवं आगामी लक्ष्य को रेखांकित किया। मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने ‘ सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के गुजरे छब्बीस वर्ष, विद्यालय परिवार में छाया हर्ष ही हर्ष ‘ शीर्ष काव्यपाठ से समां बांधा।वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने हेतु छात्र छात्राओं को मेडल एवं अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार पानेवालों को नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। समापन शांतिपाठ से हुआ। मौके पर छात्रावास विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।