Search
Close this search box.

सरायरंजन में ब्रीज कोर्स सेन्टर का किया जा रहा संचालन*

*सरायरंजन में ब्रीज कोर्स सेन्टर का किया जा रहा संचालन*

समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड में क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर के द्वारा सरायरंजन प्रखंड के नौ मुसहरी टोला में बच्चों को स्कूल में नामांकन और ठहराव के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज नौआचक वार्ड संख्या 9 तथा भागवतपुर के मुसहर समुदाय के बच्चों के बीच जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर के द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए नौआचक के मुखिया महेन्द्र राय एवं सरपंच मोहम्मद अनवारुल हक़ नें बच्चों एवं उनके माता पिता से अनुरोध किया कि अगर समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जीना है तो शिक्षा को गले लगाना पड़ेगा। दिर्घायु जीवन जीने के लिए साफ सफाई में रहना होगा तथा नशापान से बाहर निकल कर बच्चों को शिक्षित करने में सक्षम हो सकतें हैं। वार्ड सचिव प्रवीण कुमार राय एवं समाज सेवी जयराम सहनी ने जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर समस्तीपुर द्वारा कार्यरत शिक्षक राजकुमार पासवान जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जबसे राजकुमार जी के द्वारा मुसहर टोली में पढ़ाने का काम शुरू किया गया है तबसे बच्चों में बहुत सुधार हुआ है। बच्चों में बहुत सुधार और बदलाव दिख रहा है। मौके पर बाल पंचायत के पूर्व नेता प्रवीण कुमार सादा, योगेन्द्र सादा, प्रभू सादा समेत बच्चों के माता पिता भी मौजूद थे। इसी तरह ब्रीज कोर्स सेंटर, भागवतपुर में शिक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य वीभा देवी, पंच विष्णु सादा एवं अन्य लोग उपस्थित थे। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की तरफ से बलराम चौरसिया और रविन्द्र पासवान नें ब्रीज कोर्स सेंटर की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चा स्कूल में है तब तक वह शिक्षा ग्रहण तो करेगा हीं, साथ में विभिन्न तरह के शोषण का शिकार होंने से भी बचेगा। स्कूल में उसका सर्वांगीण विकास भी होगा तथा वह बाल विवाह, बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई से भी सुरक्षित रहेगा। मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों, बच्चों, जन प्रतिनिधियों और समाजसेवी भाई-बहनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment