Search
Close this search box.

जीविका कर्मी ने मेंहदी रंगोली के साथ निकली मतदाता जागरूकता रैली।

जीविका कर्मी ने मेंहदी रंगोली के साथ निकली मतदाता जागरूकता रैली।

जीविका दीदी ने बढ़ चढ़कर ली जागरुकता रैली में हिस्सा।
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
बिथान – प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर गावों में जीविका कर्मी के सहयोग से जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । यह रैली प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मो0 आफताब आलम बिथान, अंचल अधिकारी रुबी कुमारी एवम् जीविका बी पी एम हेमंत कुमार के नेतृत्व में निकाली गई । निर्वाची पदाधिकरी ने बताया कि यह रैली लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कार्य किया जा रहा है । इस रैली में जीविका दीदी के द्वारा मेंहदी रंगोली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है । जिससे समाज में वोट के प्रति जागरूक हो रहा है। जागरुकता रैली विभिन्न पंचायत जैसे सोहमा
मरथूआ पुसहो उजान सलहा चंदनसमेत कई पंचायत में निकाला गया । रैली में निर्वाची पदाधिकारी कई गांवों का दौड़ा किए तथा निर्विक हो कर मतदान करने के बारे में जानकारी दिए। जीविका दीदी ने श्लोगन लोक तंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की जिम्मेदारी। चाहे नर हो या नारी , मतदान है सबकी जिम्मेदारी। से जागरूक कर रहे थे। रैली में शामिल ए सी कुंतल कुमार सी सी दिनेश कुमार रुबी कुमारी सौरभ कुमार को कौशलेंदु कुमार एम आर पी मधुमाला कुमारी एस ई डब्लू सुमन कुमारी सी एन आर पी सरोज कुमारी नीलम कुमारी बी के विजय कुमार राकेश राम पी आर एस अजय कुमार सी एम ज्योति कुमारी पिंकी कुमारी मंजू कुमारी इंदु कुमारी अस्मिता कुमारी पूजा कुमारी नूतन कुमारी सरिता देवी ललिता देवी बबिता देवी इत्यादि।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment