खगड़िया लोक सभा चुनाव को लेकर सिंघिया में जांच पड़ताल शुरू
बिहार के खगड़िया लोक सभा चुनाव का समय नजदीक आने पर खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र कोल्हुआघाट में रोसरा सिंघिया मुख्य सड़क SH88 पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा वाहन का जांच पड़ताल किया जा रहा है वही बेरिकेट स्थल पर भीषण गर्मी रहने के बाबजूद पानी का व्यवस्था नहीं रहने पर ड्यूटी पर कर्मी लोगो ने क्षोभ व्यक्त किया है मौके पर ग्रामीण चौकीदार नजरे आलम भुपन पासवान के अलावे अन्य कई कर्मी लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 243