हसनपुर में रंगदारी नही देने पर रोजगार सेवक के घर पर अपराधियों ने फायरिंग तथा लूट पाट किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर ग्राम में एक पंचायत रोजगार सेवक अरविंद कुमार राय के घर में घुसकर अपराधियो ने जान मारने के नियत से गोली चला दिया मगर बाल बाल जान बच गया है इस मामले में गोली फायरिंग करने वाले एक अपराधी अरुण यादव के पुत्र रोहित यादव को ग्रामीणों के सहयोग से पकर लिया गया तथा पुलिस पदाधिकारी के समक्ष देशी कट्टा कमर से बरामद कर पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है वहीअन्य अपराधी जो फायरिंग कर फरार हो गया था उसे भी प्रभारी थाना अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए 2अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।साथ ही गहन रूप से छानबीन में जुट गया है पंचायत रोजगार सेवक अरविंद कुमार राय रोसड़ा प्रखंड के रहुआ पंचायत में कार्यरत है वही इनके पत्नी अपने पंचायत के विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।बताते चले की उक्त रोजगार सेवक ने इन लोगो के विरुद्ध नौकरी करने में दो लाख का रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नही दिए जाने पर जान से मारने के नियत से घर पर चढ़कर गोली चला दिए जाने तथा घर में रखे 43हजार रुपिया नगदी तथा कुछ आवश्यक कागजात लूट लेने की केश दर्ज करते हुए ।जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस पदाधिकारी से लगाते हुए अपराधी के विरुद्ध कठोर कारवाई किए जाने की मांग किया है।यह रोजगार सेवक और शिक्षिका और कोई नही है ये पत्रकार पंकज बाबा के रिश्ते के अपने बड़े चाचा और चाची लगेगी।इस घटना पर वहा के ग्रामीण लोगो ने भी पुष्टि करते हुए बताया की फायरिंग करने वाले लोग कुख्यात अपराधी है इससे पूरे ग्राम के लोग तंग हो चुका है
