कोल्हुआघाट में लगाए गए बेरिकेट पर बिना मजिस्ट्रेट के ही जांच पड़ताल किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हुआघाट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर और आरक्षी अधीक्षक समस्तीपुर के संयुक्त आदेश निर्देश पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारी द्वारा आने जाने वाले वाहनों का सघनरूप जांच करने का निर्देश प्राप्त है जबकि यह जगह खगड़िया और समस्तीपुर जिले लोक सभा क्षेत्र का सीमा क्षेत्र है फिर भी इस जगह पर प्रतिनिक्त मजिस्ट्रेट ने जिले के DM और SP के ज्वाइंट आदेश को उलंघन कर ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित है तथा उनके अनुपस्थिति में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह वाहन जांच कर रहे है उन्होंने बताया की रात्री में भी मैं खुद अकेले ड्यूटी किया कोई भी मजिस्ट्रेट नही थे।मौके पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार भी जांच करने पहुंच गए तथा बड़े ही बारीकी से आने जाने वाले वाहनों का जांच पड़ताल करने में जुट गए है।वही मौके पर कार्यरत पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह ने बताया की बिना मजिस्ट्रेट के बहुत परेशानी हो रही है
