मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध खड़ी मतदाताओं की लंबी कतार मतदान करने के लिए आतुर दिखाई पड़ रही थी ।अपनी बारी आते ही मतपत्र पर अपने मनपसंद प्रत्याशी के सामने निशान लगाकर उसे फटाफट मतदान पेटी में डालने में जरा भी देरी नही की जा रही थी, जी हां यह कोई आम चुनाव का दृश्य नहीं बल्कि यह दिलचस्प नज़ारा था सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में बाल संसद के गठन एवं प्रधानमंत्री के पद के लिए शनिवार को हुए निर्वाचन सह शपथग्रहण समारोह का। मीडिया प्रभारी विजयव्रतकंठ ने जानकारी दी कि विद्यालय के सभागार में पूर्व से चुने गए बाल सांसदों ने मतदान द्वारा भैया ऋतु राज कक्षा दसवीं ब क्रमांक दस को छत्तीस मतों से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना । वहीं भैया सौरभ कुमार कक्षा दसवीं अ क्रमांक पांच सत्रह मत पाकर उप प्रधानमंत्री बने।बताते चलें कि प्रधानमंत्री पद के लिए कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें तीन ने मतदान के पूर्व अपने नाम वापस ले लिया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार सिंह पैनल अधिवक्ता मास्टर ट्रेनर ई कमिटी व्यवहार न्यायालय रोसड़ा ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं बाल सांसदों को शपथ भी दिलाई।बाल संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार होते हैं जिन्हे इस प्रकार के आयोजन से नागरिकों के दायित्व का पूर्वबोध होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्री रामचन्द्र मंडल ने कहा कि मतदान के द्वारा ही हम अपने देश को चलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर समर्थ सरकारों का चुनाव करते हैं अतएव मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। चुनाव प्रभारी श्रीलाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने मंच संचालन किया।चुनाव संयोजक श्री मनोज कुमार ,मतगणना प्रभारी श्री रामबाबू दास श्री घनश्याम मिश्रा, श्री मंजीत चौबे श्री विश्वजीत सिंह , श्री रामशंकर झा ,श्री अशोक कुमार,श्री विकास कुमार,श्री संतोष कुमार,अलका कुमारी सहित बड़ी संख्या में भैया बहन मौजूद थे। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के अध्यक्ष श्री बिनोद कुमार,सचिव श्री नकुल कुमार शर्मा, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद आदि ने ऐसे आयोजन पर खुशी जताते हुए नवनिर्वाचित बाल सांसदों, प्रधानमंत्री,उपप्रधानमंत्री एवं मंत्रियों को बधाई दी और विद्यालय हित में समर्पित भाव से काम करते रहने की कामना भी व्यक्त की है।