फुलहरा में दरभंगा समस्तीपुर जिले के सीमा पर सघन रूप से वाहन जांच किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहरा पंचायत स्थित फुलहरा में दरभंगा जिले को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी की अध्यक्षता में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ओपिन्दर कुमार ने सघन रूप से छोटे बड़े सभी तरह के वाहन टेंपू मैजिक मोटर साईकिल बस में सवार यात्री माल ढोने वाली गाड़ी पिक अप ट्रक का जांच बड़े ही बारीकी से किए है ।मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट ने बताया की जांच पडताल में अभी तक किसी प्रकार का आपत्ति जनक समान नही मिला है ।इस सड़क मार्ग पर समस्तीपुर और दरभंगा जिले का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बहुत गाड़ियों का परिचालन देखने को मिल रहा है।वही उपस्थित मजिस्ट्रेट ने बताया की इस जगह पर ज्यादा ट्राफिक होने के कारण कुछ और कर्मी को प्रतिनियुक्ति होने से कार्य करने में सहूलियत मिलेगी ।
