बृजबिनीय में सिंघिया पुलिस ने सघनरूप से वाहन जांच किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग पर बंगरहटा पंचायत स्थित बृजबिनिया में उपस्थित दंडाधिकारी मुरारी राय के उपस्थिति में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने सघन रूप से छोटे बड़े वाहन टेंपू बाइक बस तथा ट्रक को जांच पड़ताल किए है वही उपस्थिति मजिस्ट्रेट ने बताया की आज तक वाहन जांच में किसी प्रकार का कोई आपत्ति जनक समान अवैध शराब अवैध हथियार वगैरह नही मिला है पूरी मुस्तैद के साथ जांच पड़ताल किया जा रहा है ताकि लोक सभा चुनाव शांति रूपेण ढंग से सम्पन्न हो सके ।

Author: pnews
Post Views: 223