नीरपुर भाररिया पंचायत के पूर्व मुखिया के निधन होने से शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भाररिया पंचायत के पूर्व मुखिया जयलाल राय का 94वर्ष में आज निधन हो गया है बताते चले की वे लगातार 22वर्षो तक पंचायत में मुखिया पद से निर्वाचित होकर जनता का सेवा किए मगर आज वे अपने समाज को छोड़कर चल बसे है वे नीरपुर भाररिया पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राय और शिक्षक मिथिलेश राय के पिता थे।इनके निधन होने की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गई है वही प्रखंड क्षेत्र के लोगो ने भी शोक व्यक्त कर सांत्वना दे रहे है लोगो ने बताया की इनके जगह को भरपाई करना मुस्किल है ।समाज के हर जाति वर्ग के लोगो के दुख दर्द में खड़ा उतरने वाले थे।इनके निधन होने पर पंचायत के समाजसेवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति चंद्र शेखर सिंह उर्फ वकील सिंह अरुण सिंह मुखिया पति मनोज पासवान राज नारायण पासवान ,पूर्व मुखिया जितेंद्र ठाकुर पूर्व पंचायत समिति सदस्य छेदी पासवान के अलावे अन्य कई गण्यमान्य लोगो ने शोक व्यक्त किया है।कल इनका दाह संस्कार पैतृक ग्राम रामपुरा में किया जाएगा
