ब्रेकिंग न्यूज अभी अभी सघन रूप से वाहन जांच किया जा रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग में कोल्हुआघाट पर अभी अभी सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अतुल राय के द्वारा रात्री में भी सघन रूप से आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों का जांच किया जा रहा है।मौके पर ग्रामीण चौकीदार भूपन पासवान मो 0नजरे आलम भी मौजूद थे।बताते चले की लोक सभा चुनाव का मतदान का दिन नजदीक आने के कारण दिन प्रतिदिन जांच पड़ताल में तेजी देखने को मिल रही है। 7मई को खगड़िया लोक सभा क्षेत्र में मतदान होगा जिसमे सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर ,शालेपुर ,विष्णुपुर डीहा ,कुंडल 1 और कुंडल2 पंचायत है।वही 13मई को समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदान होगा जिसमे सिंघिया प्रखंड के फुलहरा,लिलहौल ,माहे वारी ,नीरपुर भाररिया, बंगरहटा,हरदिया महरा विष्णुपुर क्योटहर पंचायत और सिंघिया नगर पंचायत है।
पी न्यूज के चीफ एडिटर ने उक्त दोनों लोक सभा क्षेत्र में मतदान के दिन सुबह में ही मतदान करने महिला लोगो को खाना बनाने से पहले ही सुबह में बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए अपील किए है।सुबह में मौसम भी ठीक रहता है इसलिए घर के सभी काम को छोड़कर एकजुट होकर अपने अपने पूरे परिवार के साथ बूथों पर जाकर मतदान कर नए सरकार का निर्माण करने में भाग ले ।
