मैट्रिक परीक्षा फेल बच्चो के साथ H..M. ने धोखाधड़ी किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बंगरहटा ऊंच माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र जो मैट्रिक की परीक्षा में फेल कर गया उसके साथ विद्यालय के प्रधान द्वारा खिलवाड़ किया गया है इस संदर्भ में बताया गया की उक्त बच्चे लोग ने कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए प्रधान को फीस जमा कर दिया वा भी सरकारी दर से अधिक जमा किया था।फिर भी उनलोगो का एडमिट कार्ड नहीं मिला है जबकि 4मई से परीक्षा होंगा ।इसी सब बातो को लेकर बच्चे के अभिभावकों ने उक्त प्रधान शिक्षक के विरोध में आक्रोशित हो गया था।वही अधिवक्ता कृष्णा कुमार ने कहा है कि यह तो सरासर शैक्षणिक हत्या है यदि वरीय पदाधिकारी इन समस्या को समाधान नहीं करते है तो अनशन पर बैठूंगा वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ने बताया की लापरवाही बरतने पर विद्यालय के प्रधान के विरुद्ध अनुसासनिक कारवाई की जाएगी