*सरायरंजन में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा महादलित बस्ती में किया गया ब्रीज कोर्स का संचालन*
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर द्वारा क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत रायपुर बुजुर्ग पंचायत जानमहम्मदपुर वार्ड संख्या 2 और बाजिदपुर मेयारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 के क्रमश: मछुआरा टोला एवं मुसहर टोली में संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए मेयारी के मुखिया बिरजू कुमार राय नें कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए, समय – समय पर बच्चों को जरूरी पठन – पाठन समान उपलब्ध कराना चाहिए वो काम जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र कर रहा है। रायपुर बूजूर्ग पंचायत के वार्ड सदस्य रामनाथ राय नें कहा कि गांव – गांव में स्कूल होने के बावजूद भी मुसहर और गरीब परिवार के बच्चे समय पर स्लेट, पेंसिल, कापी, कलम नहीं मिलने पर स्कूल छोड़ देते हैं। गरीब समाज के लोगों को शिक्षा से लगाव नहीं है वे लोग गलत खान पान के शिकार हैं। बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं। स्थानीय समुदाय नेता प्रमोद सहनी एवं सियाराम कापर नें कहा कि सरकारी स्कूलों में अब कमड़ा और शिक्षकों की कमी नहीं है लेकिन शिक्षकों का बच्चों के पढ़ाई के प्रति लगाव में कमी है। जिससे बच्चे की शिक्षा और उनका सतत रूप से सीखाते नहीं है। इसी लिए जागरूक लोगों का बच्चा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाता हैं। मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक रौशन कुमार झा शिशिका नूतन कुमारी, बलराम चौरसिया, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललिता कुमारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार चौरसिया ने किया।
