कोल्हुआघाट में लगे बेरिकेट पर अब स्पेशल फोर्स के निगरानी में जांच शुरू
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में बेरिकेट पर आज सोमवार के दिन से स्पेशल फोर्स के जिम्मे जांच पड़ताल शुरू किया गया है उसी पुलिस जवान के द्वारा छोटे बड़े गाड़ी अन्य आने जाने वाले लोगो का सघन रूप से जांच किया जा रहा है वही मौके पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह भी मौजूद थे।जांच इस प्रकार की गई की परिंदे भी पलक झपक नही सकते है ।वही उपस्थिति एसडीपीओ सोनल कुमारी ने कई दिशा निर्देश भी दी है वही स्पेशल फोर्स बटालियन के द्वारा बताया गया की शौचालय का निर्माण नही किए जाने से खासकर महिला बटालियन के साथ कुछ परेशानी हुई है।

Author: pnews
Post Views: 305