फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार
इन सामानों की हुई बरामदी
नवादा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड से मोबाइल-07, लैपटॉप-02, चेक बुक कुल-03, पासबुक कुल- 03, ए०टी०एम कार्ड-13, सिम कार्ड-24, पेनड्राइव-03, ओ०टी०जी० मशीन-05, फिंगर स्कैनर-04, स्टॉप मेकिंग मशीन-01, नकली फिंगर प्रिंट-255, कैश-2,00000 दो लाख रुपया बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Author: pnews
Post Views: 173