भागलपुर पुलिस को मिली सफलता 50हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्याकांड का शूटर तथा 50हजार रुपिया का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक देशी कट्टा तथा 3जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है ये 3हत्याकांड तथा1दोहरे हत्याकांड का भी अभियुक्त रहा है इस मामले की पुष्टि भागलपुर नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने किया है

Author: pnews
Post Views: 478