3बच्चे की मां ने कुंवारे लडका से रचाई शादी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लिलहौल पंचायत स्थित आजाद नगर गांव का एक मामला आप लोगो को पी न्यूज पर दिखाकर रहे है की कैसे एक शादी शुदा 3बच्चे की मां ने एक जवान कुंवारे लडका से प्रेम प्रसंग में शादी रचा लिया है उक्त महिला आजाद नगर के सन सेवी दास की पत्नी फूलो देवी है जिसका शादी 13वर्ष पूर्व सन2011 में होने की बात बताया गया है जिसमे 3बच्चे भी पैदा हुई थी पहला पुत्र 12वर्ष के, 8वर्ष के दूसरे पुत्र और छोटी पुत्री 6वर्ष की है।फिर भी पहले पति को छोड़कर यह महिला अपने ससुराल में ही दूसरे कुंवारे लडका संदीप दास से दूसरी शादी रचा ली है उक्त महिला प्रेम प्रसंग में कुंवारे लड़का का इतनी दिवानगी हो गई थी की समाज में एक दूसरे किसी भी व्यक्ति के बात को सुनने और मानने को राजी नहीं थी सिर्फ व सिर्फ दूसरी शादी करने के लिए उताहू बन गई थी ।आखिर में वह अपने मन पसन्द का शादी तो रचा ली लेकिन उसके दूसरे ससुराल वाले घर में दूसरी सास इस शादी से खुश नहीं दिख रही है उसका कहना है की पूर्व के 3बच्चे को तो पहला पति रख लिया और यह बंध्याकरण ऑपरेशन करवा चुकी है सो इससे तो कोई बच्चा भी पैदा नहीं हो सकता है तथा वंश को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने बेटा को दूसरी शादी करेंगे।
इस शादी पर क्या बोले है सुनिए उनकी बातो को
वही पंचायत के सरपंच मो असलम ने इस शादी पर क्या कहे है
उप सरपंच विजय पासवान का बाइट
पहले पति सन सेवी दास का बाइट
फूलों देवी का बाइट
दूसरे सास का बाइट
दूसरे ससुर का बाइट
