रोसड़ा SDPO और एसडीएम की संयुक्त अध्यक्षता में सिंघिया में फ्लैग मार्च निकाली गई है साथ ही वाहन जांच भी किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खगड़िया लोक सभा क्षेत्र में 7मई को मतदान होने की बातो को लेकर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सोनल कुमारी और अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकालकर मतदाता लोगो को जागरूक किया गया की किसी बिचौलिया मवादी लफंगा के जाल में या किसी प्रकार के प्रलोभन में नही पड़ना है निष्पक्ष निर्भीक भयमुक्त तथा स्वतंत्र रूप से जोर शोर हरशोलाश के साथ 7मई को अपने अपने बूथों पर जाकर मतदान करे।उक्त फ्लैग मार्च में रोसरा के सर्किल इंस्पेक्टर अकमली खुर्शीद ,अनिल कुमार थाना अध्यक्ष विशाल सिंह ,अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा ,दीप शिखा सिंहा दीपक कुमार परशुराम सिंह के अलावे अन्य कई पदाधिकारी गण्य उपस्थिति थे।वही कोल्हुआघाट में SDPO और SDM की उपस्थिति में वाहन चेकिंग किया गया है जिसमे एक बाइक वाले से 1000रुपिया जुर्माना वसूल किया गया । मौके पर संजय कुमार यादव अतुल राय के अलावे अन्य कई गण्यमान लोग उपस्थित थे तथा अधिकारी गण उपस्थित थे