वयोवृद्ध महिला भी मतदान करने पहुंची
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 22 पर लगभग 90वर्षीय वयोवृद्ध महिला ने लोक सभा चुनाव के अवसर पर आज मतदान करने पहुंची है बताते चले की वे पैर से चलने में विवश रहने के बाबजूद भी बड़े जोश खरोश हर्षोलाश के साथ मतदान करने अपने पुत्र के साथ आई है वही बूथों पर प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही ने उसे मतदान कक्ष तक पहुंचाने में मदद की है
Author: pnews
Post Views: 185