समस्तीपुर के विधायक ने जन संपर्क अभियान शुरू किया
समस्तीपुर विधायक व बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने ताजपुर प्रखंड के कस्बे आहर, सिरिसिया , कोठिया , बंगरा , रजवा आदि में जनसम्पर्क कर मतदाता मालिकों से राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के लिए प्यार, स्नेह , सहयोग, आशीर्वाद व समर्थन मांगा l उन्होंने कहा कि नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करने हेतु आलोक मेहता जी चुनाव लड़ रहे है l उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है l कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। भाजपा की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है l इस लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन 150 का आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी l मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व जिला पार्षद मोo मुराद, जिला महासचिव मोo तबरेज आलम, जिला महासचिव मोo परवेज आलम , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , जिला राजद महासचिव राकेश यादव , समाजसेवी रवि आनंद , राजद नेता सह नगर पार्षद मोo अजहर मिकरानी , राहुल यादव , मोo नूर आलम , श्याम कुमार , मोo विक्की शेख, सुजीत कुमार , सैयद फैसल आलम मन्नू , मोo आरिफ, सुबोध यादव , मोo अफरोज, मोo सद्दाम , मोo फुरकान अली आदि मौजूद थे l
