प्रेम प्रंसग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने लवर के साथ मिलकर की हत्या
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. 1 मई की आधी रात को करधनी थाना इलाके में सरना डूंगर रीको एरिया में प्रेमी को घर बुलाकर पत्नी ने पति के सोते वक्त रस्सी से हाथ पैर बांधे. फिर तकिये से गला घोंटकर हत्या कर दी.
किसी को हत्या की भनक नहीं लगे ऐसे में घर के बाहर ही बने करीब 15 फीट गहरे सीवरेज टैंक में पति की लाश को फेंक दिया,लेकिन 6 दिन बाद सीवरेज टैंक में लाश के सड़ने से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने देखा तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने शक के आधार पर महिला को पकड़कर पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश कबूल कर ली.
पुलिस की गिरफ्त में आने पर हत्यारी पत्नी शाहजहां और प्रेमी धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक जान मोहम्मद उनके प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था.इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची.हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को छिपाने के लिए सीवरेज टैंक का सहारा भी लिया,लेकिन भेद खुला और अब दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए.