Search
Close this search box.

चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 56.85 % वोटिंग

चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 56.85 % वोटिंग

पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव बिहार में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की सभी पांच सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 56.85 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास ने बताया बेगूसराय में शाम 6 बजे तक 58.40 प्रतिशत, दरभंगा में 56.63 प्रतिशत, मुंगेर में 55 प्रतिशत, उजियारपुर में 56 प्रतिशत और समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में इन सीटों पर 59.20% मतदान हुआ था. 2 से 3 प्रतिशत मतदान अभी कम हुआ है लेकिन अनुमान है कि आंकड़े अभी बढ़ेंगे. चौथे चरण में राज्य में कुल 55 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सभी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. वहीं वोटिंग के दौरान 49 कंट्रोल यूनिट खराब हुए. 4810 मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग किया गया. चौथे चरण में कुल 95,83,622 मतदाता शामिल हुए. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,49,656 और महिला 45,33, 813 की संख्या रही. मतदान के दौरान 62 शिकायत प्राप्त हुई और सभी का निष्पादन किया गया. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 157 और 179 को लेकर शिकायत प्राप्त हुई. जिसको लेकर जांच भी कराया गया.

वहीं चुनाव समाप्त होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी जीत के दावे भी शुरू कर दिया है. एनडीए ने एक तरफ जहां सभी पांचों सीट पर जीत के दावे किए तो वहीं महागठबंधन ने भी दावा किया है कि चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. इंडिया गठबंधन वैसे-वैसे शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. दरअसल चौथे चरण के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है और वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के कारण दोनों गठबंधन के तरफ से अपने अपने पक्ष में तर्क दिए जा रहे हैं.यह वयोवृद्ध मतदाता सिंघिया नगर पंचायत के सिबैया बूथ पर मतदान की जो 100वर्ष से उपर का है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment