कार्यपालक पदाधिकारी, सिंघिया के संवेदनहीनता का भेंट चढा नगर शिक्षकों के अप्रैल का वेतन-
आवंटन के बावजूद अप्रैल के वेतन से वंचित रह गए नगर शिक्षक। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिंघिया से पूछने पर पता चला कि कार्यपालक पदाधिकारी, रोसरा हीं सिंघिया नगर पंचायत के अतिरिक्त प्रभार में हैं । सिंघिया कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण दो दिन मैसेंजर के माध्यम से रोसरा नगर कार्यालय भी वेतन विपत्र भेजी गई । लेकिन वेतन विपत्र पर कार्यपालक पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ ।अंत में वेतन विपत्र नगर कार्यालय सिंघिया को रीसीव करा दिया गया है । हस्ताक्षर में विलंब होने के कारण नगर शिक्षकों का बिल छोड़कर शेष सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन विपत्र जिला को भेज दिया गया । सबका भुगतान भी हो चुका है । नगर शिक्षकों का वेतन विपत्र अभी तक नगर पंचायत कार्यालय में हीं लंबित है ।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक का सख्त निर्देश है कि आवंटन के बावजूद वेतन भुगतान मे विलंब होने पर सबंधित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई । वेतन विपत्र महीने के 25 तारीख को जिला को भेजने की बाध्यता है । जबकि नगर शिक्षक सिंघिया के अप्रैल का वेतन विपत्र 15 मई तक नगर कार्यालय मे हीं लंबित है । श्री सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने से नगर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है । समस्या के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी समस्तीपुर को लिखा जा रहा है । समस्या का समाधान नहीं होने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी ।