केवटगामा में बहुत विशाल महायज्ञ शुभारंभ मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा में चित्रकूट अयोध्या के महंत श्री राम प्रिय दास महाराज की उपस्थिति में विशाल महायज्ञ प्रारंभ किया गया है जिसमे महायज्ञ शुरुआत से पूर्व ग्रामीण श्रद्धालुओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई है
जिसमे 456 कुंवारी कन्या ने कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई थी ,उक्त कलश शोभा यात्रा से पूरे केवटगामा ग्राम भगवान के भक्ति में झूम उठे ।यज्ञ स्थल पर एक से बढ़ कर एक आकर्षक और मन मोहक झूला का व्यवस्था किया गया है यज्ञ होने की जानकारी मिलने पर दूर दूर से श्रद्धालु लोग पहुंचने लगे है।मौके पर बाबा जितेंद्र कुमार ,सतीश जी के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 186